भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में गिरा पानी, खजुराहो में 46 डिग्री पहुंचा तापमान, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है। कल सोमवार को कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल-इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सात सिस्टम सक्रिय है। एक टर्फ बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, छतरपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, धार, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम में अलर्ट जारी किया गया है।