अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़,

कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़,

रिपोर्टर हुकुम सिंह उमरिया

•पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन मे उमरिया पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़, गुंडा-बदमाशो की चैंकिंग दिनांक 05-06.03.25 की दरम्यानी रात चलाये गये कॉम्बिंग गस्त अभियान के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा कार्यवाही कर कुल 77 वारंटी (23 स्थाई, 47 गिरफ्तारी, 07 बसूली) पकड़े गये साथ ही 81 गुंडा / निगरानी बदमाशो को चेक किया गया पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन में वारंटियों की धरपकड़ एवं गुंडा-बदमाशो की चैकिंग हेतु उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 05.03.2025 की रात्रि 10.00 बजे से 06.03.2025 की रात्रि 01.00 बजे तक कॉम्बिग गस्त अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की गई । जिसमें समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों की ब्रीफिंग के मुताबिक 05-06.03.25 की दरम्यानी रात काम्बिंग गस्त कर वारंटियों की पता-तलाश कर उनको पकड़ा गया साथ ही गुंडा / निगरानी बदमाशो की चैकिंग कर उनके दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । कार्यवाही के दौरान समस्त थाना/चौकी द्वारा 23 स्थाई, 47 गिरफ्तारी, 07 बसूली इस प्रकार कुल 77 वारंटियों को पकड़ा साथ ही 81 गुंडा / निगरानी बदमाशो को चेक किया गया । इसके साथ-साथ उमरिया पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पता-तलाश की कर जानकारी एकत्रित की गई । पकड़े गये वारंटियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV