वॉलीबॉल टूर्नामेंट के तमिलनाडु ने फाइनल में बनाई जगह, हार के बाद की शानदार वापसी
तमिलनाडु ने राजस्थान के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में रोमांचक जीत हासिल की. रूद्रपुर में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट (Women’s Volleyball Tournament) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पहला सेट हारने के बाद, शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट 25-13, 25-11 और 25-13 से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया.
इसी तरह शुक्रवार को खेले गए हैंडबॉल (पुरुष) के सेमीफाइनल में उत्तराखण्ड ने कड़े मुकाबले के बाद रजत पदक जीता. उत्तराखण्ड की टीम सर्विसेज से 2-1 के अंतर से हार गई.
शिवपुरी, टिहरी स्थित सैंड बीच पर खेले गए इस मुकाबले में उत्तराखण्ड ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 18-21 से जीता. सर्विसेज की टीम ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए 17-11 से जीत दर्ज की, जिससे मैच रोमांचक शूटआउट तक पहुंचा.