अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्री राम महायज्ञ एवं विराट मानस सम्मेलन में भक्तों का तांता 23 मईं को विशाल भंडारे का आयोजन

WhatsApp Group Join Now

श्री राम महायज्ञ एवं विराट मानस सम्मेलन में भक्तों का तांता
23 मईं को विशाल भंडारे का आयोजन

अनूपपुर ।जिले के ग्राम धीरौल में मा सिंहवाहिनी देवी मडिया में आगामी 14 में से 23 में तक श्री राम महायज्ञ एवं विराट मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।श्री राम महायज्ञ एवं विराट मानस सम्मेलन में स्वामी पुंडीकाच्छाआचार्य वेदांती जी महाराज श्री धाम वृंदावन 15 से 22 मइ तक,सुश्री आस्था द्विवेदी मानस पीयूष चित्रकूट 15 से 18 मइ तक, सुश्री अखिलेश्वरी देवी मानस माधुरी 19 से 22 मइ तक अपने मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया। आचार्य वेदांती महाराज ने कहा कि मनुष्य को सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस ग्राम में जिस प्रकार से भक्तों की भीड़ विराट मानस सम्मेलन एवं श्री राम महायज्ञ में आई उससे यह प्रतीत होता है कि क्षेत्र के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और कथा का श्रवणपान कर रहे हैं । कथा वाचक ने आयोजन समिति के सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद भी प्रेषित किया और कहा कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन में आयोजन समिति सहित ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामीण जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।मा सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में हो रहे पुनीत धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन भक्तों का सैलाब देखा जा रहा है और सुबह से ही श्री राम महायज्ञ में भक्ति पूरे परिवार सहित भक्ति रस में डूब कर पूजन अर्चन कर रहे हैं और सायं काल मानस सम्मेलन में उपस्थित होकर कथा का श्रवणपान कर रहे हैं 23 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment