विपिन सिंह हुए लीगल इंस्पेक्टर पर चयन, ईस्ट मित्रों ने दी बधाई अनूपपुर
एसईसीएल कम्पनी विभागिय चयन लीगल इन्स्पेक्टर टेस्ट प्रतियोगिता 2025 में सोहागपुर क्षेत्र के दामनी भूमिगत खदान में पदस्थ विपिन सिंह को कम्पनी लेवल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है 16 जनवरी को बिलासपुर हेड क्वाटर में आयोजित लीगल इन्स्पेक्टर चयन प्रतियोगिता मे 6 पदों हेतु कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें विपिन सिंह प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रहे
विपिन सिंह वर्तमान में दामनी इकाई के एच.एम. एस. यूनियन के सचिव है, एच.एम. एस. सोहागपुर क्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष राकेश नाथ पाण्डेय,महासचिव नीरज चतुर्वेदी, सदस्य क्षेत्रीय सलाहकार समिति मनोज द्विवेदी, इकाई अध्यक्ष अनुतेन्द्र शुक्ला, शिव रत्नाकर, निशांत सिंह, प्रदीप सिंह, शुभम गुप्ता, विनोद पटेल , पप्पू पटेल,राकेश वर्मा, जयसिंह गहरवार, रजनीश कांत खरे एवं एच.एम.एम के सभी क्षेत्रीय व स्काई के पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा कम्पनी लीगल इन्स्पेक्टर चयन में प्रथम स्थान प्राप्त कर सोहागपुर क्षेत्र एवं एच.एम. एस संगठन को गौशान्वत करने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकमानगर प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है