अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम पंचायत तंजारा के ग्राम ठकुरहथी में कई महीनों से टांसफार्मर खराब बिजली ठप्प,ग्रामवासी परेशान

WhatsApp Group Join Now

ग्राम पंचायत तंजारा के ग्राम ठकुरहथी में कई महीनों से टांसफार्मर खराब बिजली ठप्प,ग्रामवासी परेशान

कोरिया/सोनहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत तंजारा के ठकुरहथी में कई महीनों से टांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामवासी परेशान है। ग्रामवासियों के परेशानी को देखते हुए सरपंच फुलबसिया त्रिवेणी सिंह ने कई बार मामले की जानकारी बिजली विभाग को दी है परंतु बिजली विभाग निष्क्रिय बनी हुई है।

सरपंच द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का कहना है की विभाग नया कनेक्शन, मीटर सेटिंग में व्यस्त है,जब खाली हो जाएंगे तब आपके ग्राम का टांसफार्मर बदलेंगे

अब कब विभाग खाली होगी, कब नया टांसफार्मर लगेगा

एक तरफ भाजपा सरकार विकास की रफ्तार, सुशासन की डींगे हांकती है तो वही दूसरी ओर इनके विभागो की निष्क्रियता इन्हे आईना दिखाती है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment