अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

फिल्मी स्टाइल में बस ‘हाईजेक’! दुर्घटना के शक में ग्रामीणों बस को गांव ले गए , पुलिस ने छुड़वाया

WhatsApp Group Join Now

फिल्मी स्टाइल में बस ‘हाईजेक’! दुर्घटना के शक में ग्रामीणों बस को गांव ले गए , पुलिस ने छुड़वाया.. 

आगर मालवा- / 6 दिन पूर्व ग्राम सारंगाखेड़ी के दो सगे भाइयों के साथ हुवे सड़क हादसे में एक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार रात फूट पड़ा। ग्रामीणों ने फिल्मी स्टाइल में एक बस को हाईजेक कर लिया।

मालवा कम्पनी की ये बस आगर से सोयत जा रही बस में कुछ ग्रामीण सवारी बनकर बैठे, और नियत मार्ग पर जाने देने के बजाय बस को जबरदस्ती अपने गांव सारंगाखेड़ी ले गए। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बस को रोककर उसके आगे चक्काजाम कर दिया और ड्राइवर-कंडक्टर को वहीं रोक लिया। सूचना मिलते ही सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाइश दी, जिसके बाद बस और स्टाफ को छुड़वाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बस को जब्त कर कोतवाली थाने पहुंचाया।

बस संचालक सलीम सेठ ने इस संबंध में कोतवाली थाने में आवेदन प्रस्तुत किया है।

वहीं एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार रात करीब 10 बजे आगर-सुसनेर मार्ग पर ईश्वर सर्जिकल हॉस्पिटल के पास दो सगे भाई बबलू पिता मदनलाल सैन (24 वर्ष) और राहुल पिता मदनलाल (22 वर्ष) — बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में बबलू की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल होकर उज्जैन में उपचाररत है। दोनों भाई आगर शहर में सेलून की दुकान चलाते थे और रोजाना रात को दुकान बंद कर गांव लौटते थे. हादसे के बाद ग्रामीणों को शंका हुई कि मालवा कंपनी की बस ने दोनों भाइयों को टक्कर मारी थी। गुस्से में ग्रामीणों ने बस में सवारी बनकर बैठने की योजना बनाई और मौके पर पहुंचते ही बस को फिल्मी स्टाइल में अपने गांव की ओर मोड़ लिया।

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बस को रोककर विरोध प्रदर्शन किया और मांग रखी कि बस मालिक मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दे।

पुलिस की समझाइश और भरोसे के बाद ही ग्रामीणों ने बस को छोड़ा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment