सांधी खदान में किया जा रहा है नियम विरुद्ध रेत का उत्खनन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,जलसत्ता ग्रह में जाने की दी चेतावनी।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सांधी ग्राम में एक बार फिर नियम विरुद्ध रेत उत्खनन एवं परिवहन का खेल शुरू कर दिया गया है। सोमवार को गुड़ा ग्राम पंचायत के कई दर्जनों ग्रामीण बड़वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए रेत खदानों की जांच करने एवं नियम विरुद्ध रेत खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है ज्ञापन देने आए राहुल चौधरी ने बताया कि गुड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले सांधी महानदी रेत घाट में नियम विरुद्ध रेत का उत्खनन पोपलिंग मशीन लगाकर किया जा रहा है जिस रकबे में खदान स्वीकृत है वहां खनन करने की बजाय अन्य स्थानों पर खनन किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है हम समस्त ग्रामीण जनों की मांग है कि बड़वारा तहसील क्षेत्र में संचालित रेत खदानों की जांच कर स्वीकृत रकबा का क्षेत्रफल चिन्हित कर दिया जाए अगर समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हजारों की संख्या में समस्त ग्रामीण जन नदी बचाओ यात्रा करेंगे इसके अलावा अनिश्चित समय तक चल सत्याग्रह में जाएंगे।
क्षेत्र में जलस्तर हुआ काम
पॉपलिंग मशीनों के माध्यम से लगातार हो रहे रेत उत्खनन के कारण बड़वारा क्षेत्र में जलस्तर निरंतर गिरावट आई है। क्षेत्रीय ग्रामीण महिला शकुंतला बाई ने बताया कि नदी के किनारे वाले गावो के कुआं,हैंडपंप एवं अन्य जल संसाधन सूखना शुरू हो गए हैं गर्मियों के दिनों में नदी के किनारे वाले गांव पर जल संकट मंडराता है अगर इसी प्रकार से नदियों में मशीनों के माध्यम से उत्खनन किया जाएगा तो वो दिन दूर नहीं जब प्यास बुझाने के लिए अफरातफरी होगी।
क्षेत्रीय खनिज्य निरीक्षक के तबादले की उठी मांग।
बड़वारा तहसील क्षेत्र मे अव्यवस्थित पड़ी माइंस खदानों पर जानवरों समेत इंसानों की मौत होने के बाद क्षेत्रीय खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा के ऊपर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कई बार स्थानांतरण की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई वही एक बार फिर ग्रामीण जनों ने खनिज निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग को बुलंद किया है ग्रामीणों को कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन में कहीं ना कहीं खनिज इंस्पेक्टर की संलिप्ता है
कब खत्म होगी परवीक्षा अवधि
अशोक मिश्रा खनिज निरीक्षक ने वर्ष 2011 में सर्विस ज्वाइन की जिसमे 2 वर्ष की परवीक्षा अवधि थी जिसमें विभागीय ट्रेनिंग, एग्जाम पास कर नियमित होना था लेकिन 14 साल की सर्विस होने जा रही है लेकिन अभी भी परिवीक्षा अवधि में चल रहे है अभी तक नियमित नही हुए है। ज्ञापन के दौरान इनकी रही उपस्थित, राहुल चौधरी,अवध यादव,ताहिर अंसारी,सुनील साहू,सुजीत चौधरी, कैलाश रावत,दीपक कुशवाहा, राजाराम पटेल,विकास चौधरी,संदीप चौधरी,सूरज सिंह,पवन साहू,अंकित चौधरी,विजय चौधरी आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इनका कहना है
सांधी घाट में नियम विरुद्ध रेत उत्खनन के संबंध में ग्रामीण जनों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को मांग पत्र भेज दिया गया है
नायब तहसीलदार इसरार खान