थाना परिसर में ग्रामीणों ने दिया धरना तब जाकर रेत कंपनी के गुर्गों के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दलित आदिवासियों के साथ अत्याचार एवं मारपीट करने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। कहीं पुलिस थाने के अंदर ही इंसानियत को तार तार करते हुए बंद कमरे में दलित महिला के साथ मारपीट की जाती है तो कहीं रेत कंपनी के गुर्गे दलित आदिवासियो गरीबो के साथ मारपीट कर मोहन सरकार मे भय का माहौल पैदा कर रहे है। ताजा मामला जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां धनलक्ष्मी कंपनी के कर्मचारी आदिवासी महिला के साथ अभद्रता कर एक युवक के साथ बर्बता पूर्वक मारपीट की है। दरसअल सोमवार की देर शाम पेट्रोल पंप के समीप स्थित अंकित चौधरी के खेत पर धनलक्ष्मी के कर्मचारियों ने एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए 25 वर्षीय युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी घटना से नाराज ग्रामीण बड़वारा थाने पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की,लेकिन पुलिस लिखित आवेदन देने की बात कहते हुए एफआईआर करने से बचती नजर आई ग्रामीणों ने थाना परिसर के सामने ही धरना दे दिया मामला बिगड़ते देख पुलिस ने रेत कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है फरियादी अंकित चौधरी ने बताया कि आज देर शाम धनलक्ष्मी कंपनी के दर्जनों कर्मचारी अचानक मेरे खेत पर घुस गए और मेरे बहन के साथ जातिगत अपमान कर अभद्रता करने लगे जिसका विरोध करने पर जीतू एवं अमन नामक व्यक्ति ने मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसके चलते मेरे आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है
घण्टो तक नहीं दर्ज हुई फिर
फरियादी महिला लक्ष्मी बाई के मुताबिक घटना होने के बाद करीब शाम 8 बजे पीड़ित अपने परिजनों के साथ बड़वारा थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस से अपनी आप बीती बताते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की लेकिन मौजूद पुलिसकर्मी फरियादी युवक अंकित चौधरी एवं महिला को आवेदन देकर घर जाने के लिए कहने लगे,जिस पर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने थाना परिसर मे ही धरना दे दिया। घण्टो तक चले हंगामा के बाद बड़वारा पुलिस ने धनलक्ष्मी कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है वही रेत कंपनी के द्वारा किए गए इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इनका कहना है
बड़वारा थाना क्षेत्र में मारपीट होने की घटना सामने आई थी जिसमें आरोपियों के नाम की पुष्टि न होने के कारण रिपोर्ट दर्ज करने में विलंब हुआ है। दोनों ही पक्षो की शिकायत पर काउंटर मामला पंजीबद्ध किया गया है जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया कटनी