खरगोन मध्य प्रदेश रिपोर्टर अबरार पठान
वाहन खड़े करने की बात को लेकर व्यक्ति के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय
खरगोन। सड़क किनारे वाहन खड़े करने सहित छोटी- छोटी बातों पर आए दिन विवाद करने वाले एक ग्रामीण के खिलाफ समूचे गांव ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को गोगावां जनपद के ग्राम बेहरामपुर टेमा से बड़ी संख्या में महिला- पुरुष एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां अपने ही गांव के एक शिक्षक पर पड़ोसियों सहित ग्रामीणों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करने की शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ग्राम की सेवंतीबाई, पुनीबाई, भगवती, मनुबाई आदि शिकायती आवेदन में बताया कि गांव का बिहारी पेशे से शिक्षक होकर संपन्न परिवार का होने से आए दिन गांव में विवाद करता है। गत दिनों बिहारी ने सड़क किनारे बाईक खड़ी करने की बात पर विवाद करते हुए गांव के अनिल केशरीलाल आर्य की बेरहमी से पिटाई कर दी। लहुलुहान हालत में अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसी घटना पहली नही है इससे पहले भी वह कई बार लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिहारी पर पूर्व में भी की गई शिकायतों का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे गांव में शांति भंग न हो।
बाइट चंद्रासह ग्रामीण।
बाइट मनु बाई शिकायतकर्ता