अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खांडा के सरपंच सहित ग्रामीणो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पटवारी को हटाए जाने की मांग

खांडा के सरपंच सहित ग्रामीणो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पटवारी को हटाए जाने की मांग

अनूपपुर/अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडा सरपंच कमला सिंह एवं ग्रामीणों के साथ महिला बड़का बाई ने खांडा में पदस्थ पटवारी प्रवीण द्विवेदी पर आम जनो एवं कृषको को को विभिन्न तरह के दस्तावेजों में सुधार एवं अन्य कार्यों को कराए जाने पर पैसों की मांग करने,नहीं दिए जाने पर रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर देने की धमकी देने फौती,नामांतरण,नक्शा तर्मीम आदि का कार्य बिना सुविधा शुल्क के नहीं करने ग्राम पंचायत में आयोजित आवश्यक बैठकों में उपस्थित नहीं होने,पटवारी हल्का मुख्यालय में ना रहकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में रहने आम जनों,कृषकों के आवश्यक कार्य पड़ने पर फोन करने पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया है वही खांडा गांव की निवासी बड़का बाई ने पटवारी पर जांच प्रतिवेदन के नाम पर ₹10000 की मांग किए जाने नहीं दिए जाने पर रिकॉर्ड में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर तत्काल जांच कराते हुए कई वर्षों से पदस्थ पटवारी प्रवीण द्विवेदी को अन्य स्थान पर भेजे जाने की मांग की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV