---Advertisement---

21 सूत्रीय मांगों को लेकर आमाडाड सरपंच सहित ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

Avatar
By
Last updated:

21 सूत्रीय मांगों को लेकर आमाडाड सरपंच सहित ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

मांग ना पूरा होने पर भी आंदोलन की चेतावनी

अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर स्थित जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड खुली खदान के आसपास के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से ग्रसित काफी लंबे अरसे से होने पर ग्राम पंचायत आमाडाड मलगा टाकी बरतराई सरपंच सहित ग्रामीणों ने सब एरिया मैनेजर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप अपनी मांग को पूरा करने हेतु बात रखते हुए कहा है कि अगर हमारी समस्याओं को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

अनूपपुर-वर्ष 2008 में से संचालित आमाडाड खुली खदान से प्रभावित आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं को आज तक पूरा नहीं किया गया जिसे लेकर बुधवार को 4 ग्राम पंचायत के सरपंच सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण सब एरिया ऑफिस पहुंचे 21 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे हैं।ज्ञापन पर उल्लेखित किया गया कि वर्ष 2008 में जब कॉलरी खुली थी तो 899 रोजगार किसानों को देना था लेकिन आज तक 899 रोजगार किसानों को नहीं दिया गया बताया गया की कॉलरी प्रबंधन के द्वारा आमाडाड में शो पीस पानी की टंकी बना दी गई है अभी तक पानी की सप्लाई घरों तक नहीं पहुंची ।जिससे भयंकर पानी की कमी बनी हुई है जिसे तत्काल ही पूरा कराया जाए

आमाडाड ओसीपी से बरताराई कॉलोनी तक रोड में विद्युत की व्यवस्था की भी मांग की गई है या भी कहा गया कि कोयले के परिवहन कर रहे गाड़ियों में ट्रिपाल ढक कर धुलाई किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की घटना ना हो ज्ञापन पर उल्लेखित किया गया की सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि जब रोड सेल में कोयला लेने ट्रक वाहन आते हैं तो उसे कालरी परिसर के बाहर ही सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है जिससे दुर्घटना की अंदेशा बना होता है। इससे पूर्व भी कई बार घटनाएं घटित हो चुकी है ज्ञापन पर उल्लेखित किया गया कि कॉलरी से प्रभावित टीमकीटोला के जो लोग नया घर बनाकर बरताराई खदान के सामने रह रहे हैं उनके लिए मुख्य मार्ग बना कर दिया जाए बाकी नल को बरसात के पहले साफ किया जाए जिससे ओसीपी का पानी बरसात में गांव पर ना गुसे टिमकीटोला में पूर्व विस्थापन किए बिना गांव के चारों ओर ना खोदा जाए और ना ही ब्लास्टिंग किया जाए, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटित न होने पाए यह भी कहा गया कि प्रभावित ग्रामों के पात्र लोगों का रोजगार हेतु फाइल महाप्रबंधक कार्यालय में लंबे समय से जमा है उन्हें तत्काल मुख्यालय भेज कर नौकरी उपलब्ध कराया जाए सहित 21 सूत्रीय मांग प्रबंधन के सामने सरपंच सहित ग्रामीणों ने रखे हैं

बाइट -शंकर सिंह -सरपंच आमाडाड

वाइट हरजीत सिंह मदान महाप्रबंधक जमुना कोतमा 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment