अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कुबरी में चोरों का आतंक, डर के साए में ग्रामीण

WhatsApp Group Join Now

कुबरी में चोरों का आतंक, डर के साए में ग्रामीण

बहरी थाना अंतर्गत कुबरी में फोरलेन दुकान में 25 – 26 की रात कमलेश शुक्ला पिता बाबूलाल शुक्ला के यहां चोरी हुई है। जिसमें चोरों ने लगभग पच्चीस तीस हजार का मॉल पार कर दिया, इसके पहले भी पिछले एक साल में 5/7 अन्य चोरी हुई है, जिसमे चोरों का पता नहीं चल पाया है

जिससे ग्रामीण जनों में डर व्याप्त हैं, पुलिस कोरे कागज में जानकारी लिखकर पावती पीड़ित को थमा कर अपना काम खत्म कर देती है, पिछले साल कुबरी भागवत कथा से लाखों का डीजे सिस्टम पार कर दिया था

जिसका भी आज तक पता नहीं लगा वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित कर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की जहमत कब तक में उठाएंगे, जिससे ग्रामीणों को चोरी से निजात मिले

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment