चमचमाती सड़क के बीच छोड़ दिया हैंडपंप, प्यास से तड़प रहे ग्रामीण 2KM दूर से पानी लाने को मजबूर
मैहर. यूं तो सरकारी कामों में लापरवाही बरतने के कई मामला सामने आते हैं. लेकिन मैहर जिले से लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चौड़ीकरण के दौरान जिम्मेदारों ने हैंडपंप को बीचो-बीच जस का तस छोड़ दिया. जबकि निर्माण कार्य के पहले उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए था या फिर उसे उखाड़ कर संबंधित विभाग के हैंडओवर किया जाना चाहिए था
यह मामला रामनगर अंतर्गत जिगना भैसरहा मार्ग का है. दरअसल, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी को रामनगर से गोविंदगढ़ के बीच चौड़ीकरण की जिम्मेदारी गई है. लेकिन मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के होनहार इंजीनियरों ने सड़क के बीचो-बीच हैंडपंप को जस का तस छोड़ दिया. यह कहना उचित होगा कि यह मामला विकास कार्यों में जमीनी हकीकत की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है.