अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कुशमहा पंचायत में आवास योजना से वंचित ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मानपुर के सामने किया क्रमिक हड़ताल, 28 मार्च से भूख हड़ताल की चेतावनी

WhatsApp Group Join Now

कुशमहा पंचायत में आवास योजना से वंचित ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मानपुर के सामने किया क्रमिक हड़ताल, 28 मार्च से भूख हड़ताल की चेतावनी

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

मानपुर, 20 मार्च: ग्राम पंचायत कुशमाहा सेजवाही के सरपंच एवं ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ न मिलने के विरोध में आज 20 मार्च से जनपद पंचायत मानपुर के सामने क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल 27 मार्च तक चलेगी, जिसके बाद 28 मार्च से ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दे चुके हैं

क्यों हो रहा विरोध?

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी आवास योजनाओं के तहत मकान आवंटित नहीं किए गए हैं, जबकि वे सभी पात्रता की शर्तें पूरी करते हैं। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देने और अपनी समस्याएं उठाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रास्ता चुना है

सरपंच सुरेंद्र प्रताप सिंह ने क्या कहा?

ग्राम पंचायत कुशमाहा सेजवाही के सरपंच ने बताया, “हम कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। हमारे गांव के कई लोग आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस हड़ताल को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी

क्या होगा आगे?

अगर 27 मार्च तक कोई समाधान नहीं निकला, तो 28 मार्च से ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इससे हालात और गंभीर हो सकते हैं, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ेगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन-प्रशासन इस आंदोलन पर क्या कदम उठाता है और क्या कुशमहा पंचायत के ग्रामीणों को उनका हक मिल पाता है या नहीं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment