प्रभारी प्राचार्य पोड़ी-चोड़ी द्वारा अतिक्रमण किए जाने की ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर चक्का जाम और आंदोलन की कही बात
कोतमा 8 मार्च को कुछ ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग करते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत दारसागर के ग्राम गंभीरवाटोला के खसरा नंबर 119 और 120 जो कि शासकीय निस्तार की भूमि है,जिस पर राजू केवट पिता रामलाल केवट,प्रभारी प्राचार्य पोड़ी-चोड़ी के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है।राजू केवट द्वारा जब नींव की खोदाई की जा रही थीं,तभी सभी ग्रामवासियों के द्वारा तहसीलदार कोतमा को आवेदन के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई थी,जिस पर संज्ञान लेते हुए कोतमा तहसीलदार द्वारा निरीक्षण कर स्थगन आदेश का नोटिस राजू केवट को दिया गया था।लेकिन उक्त नोटिस के बाद भी राजू केवट के द्वारा निर्माण कार्य नहीं रोका गया तथा वर्तमान समय में भी निर्माण कार्य अभी भी कार्य प्रगति पर है।यदि अतिक्रमण उक्त भूमि से नहीं हटाया जाता है,तो ग्रामीणों को अपने निस्तार के लिये रास्ता नहीं मिल पायेगा।जिस सम्बन्ध में ग्रामवासियों के द्वारा दिनांक 07.04.2025 को एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि यदि शासन के द्वारा दिनांक 13.04.2025 तक अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो दिनांक 14.04.2025 को सुबह 09:00 बजे से सभी ग्रामवासियों के द्वारा मेन रोड में बैठकर चकाजाम आन्दोलन किया जायेगा और यह आंदोलन तब तक नहीं खत्म किया जाएगा जब तक कि उक्त समस्या का निराकरण नहीं हो जाता तथा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।