---Advertisement---

ग्राम दुलहरा में ग्रामीणों की समस्या हो गई हल, हर घर पहुंच रहा नल से जल

Avatar
By
On:

खुशियों की दास्ताँ

 

ग्राम दुलहरा में ग्रामीणों की समस्या हो गई हल, हर घर पहुंच रहा नल से जल

 

अनूपपुर 12 नवंबर 2024/ हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है। इसी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अनूपपुर जिले के ग्राम दुलहरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना के तहत नल का कनेक्शन शत-प्रतिशत घरों पर पहुंचाकर चरितार्थ किया है। जिला मुख्यालय अनूपपुर से 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम दुलहरा स्थित है। ग्राम की जनसंख्या 1855 है, जिसमें कुल 404 परिवार निवासरत है, जिसमें से 50 परिवार जनजातीय समुदाय के हैं, यहां ग्रामीणों को नल जल योजना से पूर्व पानी लाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था। ग्राम दुलहरा की नल जल योजना पूर्व से स्थापित थी, किंतु योजना के माध्यम से संपूर्ण ग्राम में जल प्रदाय नहीं हो रहा था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में स्थापित योजना के माध्यम से सभी बसावटों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने हेतु योजना को रेट्रोफिटिंग कर लागत 110.77 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। 

वर्तमान में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना से ग्राम दुलहरा में घर-घर शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। ग्राम दुलहरा में ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना के तहत 404 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। योजना से ग्राम के समस्त आंगनबाड़ी, शालाओं एवं पंचायत भवन को नल कनेक्शन से जोड़ा गया है। योजना द्वारा ग्राम में दो उच्च स्तरीय टंकी बनाई गई है। जिसमें एक टंकी 50 कि.ली. क्षमता एवं दूसरी टंकी 75 कि.ली. क्षमता की है। योजना के तहत 20 कि.ली. क्षमता का सम्पेवल का निर्माण,

03 नग नलकूप खनन, विद्युतीकरण कर 5830 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसके माध्यम से सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। ग्राम दुलहरा के ग्रामीण नल से जल पाकर अत्यंत प्रसन्न हैं तथा भारत शासन की इस सराहनीय एवं जनहितकारी योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment