संपत्ति विवाद को लेकर हमले का वीडियो आया सामनेः पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल, काउंटर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
जबलपुर। संपत्ति विवाद को लेकर जबलपुर के अधारताल इलाके में जमकर खून खराबे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे दो पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही हमला करने से नहीं चुके। हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दोनों पक्षों पर काउंटर FIR दर्ज की है। पुलिस पर भी हमले को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दरअसल अधारताल इलाके में पड़ोस में रहने वाले दो परिवार इस कदर बेकाबू हो गए की एक दूसरे पर चाकू और पत्थर चलाने लगे, देखते ही देखते इस पथराव और हमले में दोनों परिवारों के कई लोगों को चोटिल हो गए।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा और पुलिस पर भी जमकर पत्थर चलाए गए जिससे एक पुलिसकर्मी के सिर में गहरी चोट आई है। बाद में दोनों ही पक्षों ने अधारताल थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।