एम्स के डॉक्टर से 46 लाख की ठगी, शातिर ठग ने ट्रेडिंग कंपनी में डबल मुनाफा का झांसा देकर लगाया चूना
रायपुर. राजधानी में एम्स के एक डॉक्टर से मैट्रिमोनियल साइट की एक महिला ने ट्रेडिंग कंपनी में डबल मुनाफा का झांसा देकर 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित राहुल कुमार ने आमानाका थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जैनम प्लेनेट टाटीबंध में रहता है और AIIMS अस्पताल में डॉक्टर है. करीब 2 महीने पहले एक मैट्रिमोनियल साइट में उसकी डॉक्टर राधिका मुखर्जी नाम की तथाकथित महिला से जान पहचान हुई थी. महिला व्हाट्सएप कॉल पर बात करती थी. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत हो रही थी. इस बीच महिला ने एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट प्लस 500 ग्लोबल सीएस के बारे में बताया.
फिर कहा कि इसमें पैसा इन्वेस्ट करो, इन पैसों का भविष्य में गुजरात के अहमदाबाद में मिलकर हम अस्पताल खोलेंगे. इसके लिए पहले तो रोहित ने मना कर दिया, लेकिन ठग महिला उसके ऊपर लगातार दबाव डालती रही, जिसके बाद वह झांसे में आ गया.