अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वेंकट नगर जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को किया जप्त

वेंकट नगर जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को किया जप्त

चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली करने वाले आरोपीयो के विरूध्द कार्यवाही

जैतहरी 20 फरवरी2025 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति तिपान नदी के जरेली घाट सें आममाडांड तरफ नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेत उत्खन्न कर ग्राम आमाडांड में खाली करने वाला है मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान तिपान नदी जरेली घाट सें आममाडांड तरफ आने वाले रास्ते पर गया तो नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर डीआई 35 हरे रंग की ट्राली लगाये ट्राली में फुल ट्राली 3 घन मीटर रेत खनिज भरे जरेली तरफ से आमाडांड रोड़ की ओर आते दिखा जिसे रूकवाकर पूछंतांछ की गई तो ट्रेक्टर चालक द्वारा अपना नाम शैलेष सिंह परस्ते पिता मीठाईलाल उम्र 25 वर्ष निवासी आमाडांड थाना जैतहरी बताया एवं स्वंय को गाड़ी का ड्र्राईवर होना वताया ड्राईवर को कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु कहा गया जो रेत खनिज कि टी.पी. नही होना बताया स्वंय ट्रेक्टर का चालक होना बताया मौके पर उपस्थित साक्षीयो के हरे रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 3 घन मीटर कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली किमती 500000/- रूपये कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया चालक शैलेष सिंह परस्ते एवं वाहन स्वामी मंगल सिंह के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान इसरार मंसूरी सुमित केरकट्टा एवं थाना प्रभारी विपुल शुक्ला के दिशा निर्देश पर अवैध रेत चोरी पर कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही में अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर सोनू पर्ते का विशेष योगदान रहा है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV