अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सड़कों के टरनिंग पर खड़े वाहन दुर्घटना को दे रहे अंजाम

WhatsApp Group Join Now

सड़कों के टरनिंग पर खड़े वाहन दुर्घटना को दे रहे अंजाम

अयोध्या बी एल सिंह

अनूपपुर = नगर परिषद डोला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मार्को द्वारा विगत कुछ माह पहले सड़कों के किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र का नोटिस बोर्ड चश्मा किया गया था जिससे कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके लेकिन नगर में देखा गया कि यह नोटिस बोर्ड सिर्फ एक दिखावा था। डोला तिराहा जहाँ से राजनगर, झिरियाटोला व मनेन्द्रगढ़ जाने का रास्ता है लेकिन सड़को के किनारे ट्रकों के खड़े होने से आवागमन करने पर छोटे वाहन नहीं दीखते और दुर्घटना का शिकार होते है। जहाँ दिनांक 12 अप्रैल की सुबह तकरीबन 7:00 बजे महेंद्रगढ़ की ओर से आ रही एक चेचिस ट्रक से बिजुरी निवासी नीरज तिवारी का एक्सीडेंट होने पर स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया था जहां से प्राथमिक उपचार कर नीरज को रायपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई

सीएमओ पर उठ रहें सवाल कौन है घटना का जिम्मेदार

वही नगर में चर्चा है कि सीएमओ की लापरवाही का खामियाजा बिजुरी निवासी नीरज तिवारी ने अपने मौत से चुकाया है नगर परिषद डोला द्वारा जब सड़को के किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र का नोटिस बोर्ड चश्पा किया गया था तो मोके पर खड़े वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही थी जबकि नगर पालिका अधिनियम के तहत जुर्माना कर वाहन को जप्त करने का प्रावधान है। लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े होने वाले वाहनों कि चालानी कार्यवाही नहीं कि गई
प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड चश्पा करना महज दिखावा के रूप में किया गया है

इनका कहना है

परिषद द्वारा पूर्व मे प्रतिबंधित बोर्ड लगवाया गया है साथ ही सभी दुकानदार क़ो भी बोला गया है की सड़को पर अनावश्यक रूप से वाहनों क़ो खड़ा न करवाये वाहनों पर कार्य होने के दौरान कर्मचारी मौजूद रहें जिससे घटना की पुरनाबित्ति न हो सकें।

रविशंकर तिवारी
उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला

इनका कहना है

वाहन चालक वाहनों क़ो फ़िल्टर प्लांट के पास खड़ा कर सकते है गाड़ी मे समस्या होने पर सम्बंधित दुकान पर खड़ा करें अन्यथा यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जिस दिन बड़ी दुर्घटना होंगी।

राहुल सिंह परिहार
कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष डोला

इनका कहना है

डोला मे बिना कार्य से सड़को पर खड़े वाहनों पर नगर परिषद डोला व थाना द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही होनी चाहिए जिससे दुर्घटना मे रोक लगाई जा सकती है।

रामजी मिश्रा
क्षेत्रीय ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष डोला

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment