उरदना प्रीमियर लीग पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड में आयोजित उरदना प्रीमियर लीग पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला उरदना और कठार टीमों के बीच 15 ओवरों का खेला गया, जिसमें उरदना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कठार को 54 रनों से पराजित किया और विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मानपुर थाना प्रभारी श्री मुकेश मर्सकोले एवं पुलिस स्टाफ रामसेवक पटेल, मिथिलेश पटेल और विकास मिश्रा उपस्थित रहे। विजेता टीम उरदना को ₹11,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं उपविजेता टीम कठार को उरदना सरपंच द्वारा ₹5,100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की भी सराहना की गई।