MP के चार शहरों में यूपीएससी की परीक्षा आज: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दो सत्र में होंगे एग्जाम
भोपाल। मध्यप्रदेश के चार शहरों में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा आज होगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में एग्जाम होंगे। भोपाल में 50 केंद्रों पर 2 सत्रों में परीक्षा होगी।
जनरल स्टडीज का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। परीक्षा के आधे घंटे पहले सुबह नौ बजे तक एंट्री होगी। दोपहर ढाई बजे सीएसएटी का पेपर होगा। इसमें 2 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। प्रदेश में 40 हजार से ज़्यादा कैंडिडेट्स यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देंगे। भोपाल में 15944, इंदौर में 14,692 और ग्वालियर में 8509 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर सख़्त जांच हो रही हैं।