अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

 

सरगुजा। नेशनल हाईवे 130 पर मेंड़्राकला ग्रामीण बैंक के सामने सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रात करीब 8 बजे हुआ, जब अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।

 

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV