अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संडे ड्यूटी आदेश के विरोध में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन  प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद उत्पादन कार्य हुआ बहाल

WhatsApp Group Join Now

संडे ड्यूटी आदेश के विरोध में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन  प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद उत्पादन कार्य हुआ बहाल

अनूपपुर/कोतमा, 26 अक्टूबर 2025

एसईसीए जमुना-कोतमा क्षेत्र के AOCP प्रोजेक्ट में प्रबंधन द्वारा पाँच दिन का फिजिकल अटेंडेंस पूरा करने पर संडे चालू करने संबंधी आदेश जारी किया गया था इस आदेश के विरोध में संयुक्त मोर्चा (J&K क्षेत्र) के सदस्यों ने आज सुबह 6 बजे से गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया

प्रदर्शनकारी मजदूरों ने आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए कहा कि यह मजदूरों पर अनावश्यक दबाव डालने जैसा है स्थिति को देखते हुए महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ और जिन 25 कर्मचारियों का संडे बंद था, उनका ड्यूटी पुनः चालू किया गया इसके बाद जमुना-कोतमा क्षेत्र का उत्पादन कार्य सामान्य रूप से शुरू हो सका

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह के निर्णय मजदूरों पर जबरदस्ती थोपे गए, तो संगठन और कड़ा आंदोलन करेगा साथ ही मजदूरों से अपील की गई कि वे अपने-अपने कार्यस्थलों पर वापस लौटें, पर आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहें

संयुक्त मोर्चा ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी निर्णय से पहले श्रमिक संगठनों से विचार-विमर्श करे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment