केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय पनाला का निरीक्षण किया
[ शैलेंद्र जोशी ]
धार – केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर और धार भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय पनाला, विकासखंड नालछा का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान शैक्षणिक स्टाफ और बच्चों से मुलाकात की। यहाँ उन्होंने विद्यालय की सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया और सुझाव दिए
केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि शिक्षा ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ को बच्चों के भविष्य को बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक सहायक सामग्री (टीएलएम ) शिक्षा देने वाले शिक्षिका का केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित करेंगे
जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। हम विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती ठाकुर और श्री भारती ने विद्यालय के बच्चों के साथ बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
केंद्र मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की डबल इंजन सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है
हम विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं
इस दौरान विद्यालय प्रधान अध्यापिका सावित्री सिसोदिया लाड़की सिंघारे रवीना मुवेल सीमा चौहान उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी