आज से शुरू होगी केंद्रीय कृषि मंत्री की पदयात्रा
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा आज से शुरू होगी। अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा हफ्ते में दो दिन चलेगी। हर विधानसभा से यात्राएं निकलेंगी। यात्रा के दौरान गांवों में विभिन्न वर्गों से संवाद कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, लाभ सुनिश्चित कराएंगे और समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे। शिवराज सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद और योजनाओं के प्रभाव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन भी करेंगे।
रविवार (25 मई) को शाम चार बजे सीहोर के लाडकुई से यात्रा शुरू होगी। विदिशा के बाद अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी इसी तरह की पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।