ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात वृद्धा की नहीं हो सकी पहचान,पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दफना कर किया अंतिम संस्कार
अनूपपुर/12/जून/विगत चार दिन पूर्व बिलासपुर-अनूपपुर रेल खंड के मध्य सोनमौहरी एवं बर्री गांव के बीच पगडंडी रास्ते से पैदल जा रही 50 से 60 वर्ष की अज्ञात वृद्धा ट्रेन की ठोकर से स्थल पर मृत हो गई रही जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पहचान के प्रयास कर रही थी चार दिन बाद भी विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जाने पर पहचान न होने की स्थिति में पुलिस के द्वारा सोमवार को ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता,कर्मचारियों के सहयोग से सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में अज्ञात बृद्ध मृतिका के शव को दफनाकर अंतिम संस्कार किया है।
इस संबंध में बताया गया कि विगत 9 जून की दोपहर स्टेशन मास्टर अनूपपुर के द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी गई की सोनमौहरी एवं अनूपपुर रेल खंड के मध्य किलोमीटर 872/5-3 के मध्य अज्ञात वृद्ध महिला जिसकी उम्र 50 से 60 वर्ष के मध्य रही है पगडंडी रास्ता से रेल लाईन पार करते अचानक ट्रेन की ठोकर से मृत स्थिति में रेलवे ट्रैक के बाहर पड़ी हुई है जिस सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक रामनारायण तिवारी पुलिस दल के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत बृद्ध महिला के शव का पंचनामा कर विभिन्न माध्यमों से पहचान किए जाने का प्रयास किया तथा मृतिका के शव को जिला अस्पताल के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाया गया किंतु निरंतर चार दिनों से पहचान के प्रयास के बाद भी पहचान न होने की स्थिति में सोमवार की दोपहर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने के बाद सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में नगर पालिका अनूपपुर के सौजन्य से जेसीबी मशीन के माध्यम से गड्ढा करा कर सहा, उपनिरीक्षक रामनारायण तिवारी,सामाजिक कार्यकर्ता अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,पुलिस सहायता केंद्र के आरक्षक कमलेश प्रसाद,शव वाहन चालक गोपाल वर्मन,जेसीबी चालक गोपाल,जिला चिकित्सालय के प्लेम्बर महेश प्रसाद कोल,सफाई कर्मचारी शिवा बक्सरिया के सहयोग से दफनाते हुए अंतिम संस्कार किया गया है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर