जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत अनूपपुर जिले में ‘धरती आबा अभियान’ एवं ‘धरती आबा कर्मयोगी’ कार्यक्रम होगा आयोजन
15 से 30 जून तक जिले के जनजातीय ग्रामों एवं दूरवर्ती बस्तियों में विशेष सेवा शिविरों का होगा आयोजन
धरती आबा अभियान जागरूकता और संपूर्णता के लिए हो रहा आयोजित
अनूपपुर, 12 मई 2025/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत अनूपपुर जिले में दो विशेष मिशनों प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM JANMAN) एवं धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत व्यापक जनकल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इन अभियानों का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में बहु-क्षेत्रीय नागरिक सेवाओं एवं लाभों की समयबद्ध, प्रभावी और समेकित पहुँच सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में दो प्रमुख कार्यक्रम ‘धरती आबा अभियान’ एवं ‘धरती आबा अभियान कर्मयोगी’ का क्रियान्वयन आगामी माह से जिले में प्रारंभ किया जा रहा है।
*धरती आबा अभियान: जन-जागरूकता एवं सेवा संतृप्ति हेतु सघन शिविर श्रृंखला*
जानकारी के अनुसार 15 जून से 30 जून 2025 तक जिले के चिन्हित जनजातीय बहुल ग्रामों एवं दूरवर्ती बस्तियों में विशेष सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में नागरिकों को निम्न सेवाएँ सुलभ कराई जाएंगी।
जिनमें आधार पंजीयन एवं अद्यतन, राशन कार्ड निर्गमन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) कार्ड वितरण, जाति प्रमाण पत्र जारी करना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) में नामांकन, जन-धन खाता सुविधा प्राप्त होगा। यह अभियान जिला प्रशासन, सीएससी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के समन्वित प्रयास से संचालित होगा। ग्राम स्तर पर सेवा अंतराल की पहचान, सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण, शिविर कैलेंडर निर्धारण एवं रियल-टाइम निगरानी तंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सिकल सेल दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे अवसरों का उपयोग जन-जागरूकता गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण हेतु किया जाएगा।
*धर्ति आभा कर्मयोगी: विभागीय अमले के प्रशिक्षण हेतु नवाचार*
कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु जून माह में एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों से नामांकित वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अनूपपुर जिले से चयनित मुख्य संसाधन व्यक्तियों (Key Resource Persons) को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षित दल राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर के कार्मिकों को दक्ष बनाकर अभियान की स्थायित्वपूर्ण सफलता सुनिश्चित करेगा।
यह अभियान एकीकृत शासन पद्धति (Whole of Government Approach) पर आधारित है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के सहयोग से समन्वित सेवा प्रदाय सुनिश्चित की जाएगी। यह पहल न केवल सेवा वितरण में पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि एक समावेशी, न्यायसंगत एवं सशक्त जनजातीय भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने संबंधित विभागों एवं समस्त हितधारकों से कहा है कि अपेक्षा है कि वे इस अभियान की सफलता हेतु सक्रिय सहभागिता एवं प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों से लाभान्वित होगी जनजातीय आबादी
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना अंतर्गत 26 अप्रैल 2025 की स्थिति में स्वीकृत कार्यों के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3613 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृति के विरुद्ध 2360 कार्य पूर्ण हो गए हैं
इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बैगा बसाहट के लिए 121 सड़के प्रस्तावित की गई है जिनकी लंबाई 249.5 किमी है इनमें 7 कार्य पूर्ण 34 प्रगतिरत एवं 17 कार्य प्रारंभ है इसी तरह महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत 7 नवीन आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 6 कार्य पूर्ण हो गए हैं एक कार्य प्रगतिरत है जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मल्टीपरपज सेंटर 9 स्वीकृत हुए हैं सभी कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है इसी तरह 2 पीवीटीजी हॉस्टल की स्वीकृति प्राप्त हुई है
जिसका टेंडर कार्य पूर्ण कर लिया गया है बीएसएनल अंतर्गत अनूपपुर जिले के 11 बसाहटो में नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए कार्य स्वीकृत किया गया है जिसके तहत टावर के इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पाइप वाटर सप्लाई कार्य के अंतर्गत 57 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसके अंतर्गत 732 परिवार लाभान्वित होंगे जिनमें से 26 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं
37 कार्य प्रगतिरत है ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत जिले के 84 बसाहट को चिन्हित किया गया है जिनमे 1155 परिवार लाभान्वित होंगे जिनमें 68 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं 7 कार्य प्रगतिरत है जिले के 7 बसाहटो में सौर ऊर्जा के कार्य के लिए चिन्हांकित किया गया है
जिसमे 302 परिवार लाभान्वित होंगे यह कार्य प्रस्तावित है वन विभाग के अंतर्गत वनधन विकास केंद्र भवन के 8 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वीकृति दी गई है जिनमें से 2 मेडिकल मोबाइल यूनिट अनूपपुर तथा कोतमा में संचालित है।