दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अन्तर्गत जिले के 1890 पशुपालकों से किया गया संपर्क
पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर किया जा रहा है संवाद
अनूपपुर 9 अक्टूबर 2025/ प्रदेश के साथ-साथ जिले में संचालित ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान’’ अंतर्गत जिले के पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर संवाद किया जा रहा है। अभियान के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं मैत्री कार्यकर्ताओं की टीमों द्वारा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य, पोषण, नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. बी. बी. चौधरी ने बताया कि अब तक जिले के 428 ग्रामों के कुल 1890 पशुपालकों से संपर्क स्थापित किया गया है। राज्य से नियुक्त नोडल अधिकारी व कार्यपालिक संचालक डॉ. राजू रावत, दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान के जिला नोडल डॉ. लोकेश कुमार मोहबे तथा संयुक्त संचालक संभाग रीवा डॉ. डी. एस. बघेल द्वारा भी जिले के ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों से सीधा संवाद एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सभी पशुपालकों को डेयरी योजना व केसीसी योजना आदि की जानकारी देने के साथ ही यह भी जानकारी दी जा रही है कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में दोगुनी वृद्धि करना है।
सभी ग्रामों में दुग्ध समिति का गठन किया जाएगा तथा ग्राम को मिल्क रूट में लाया जाएगा। जिससे दुग्ध संकलन और प्रसंस्करण बढ़ेगा व नवीन रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। साथ ही कृषक पशुपालक की आय में वृद्धि होगी।


















