अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोल उद्योग प्रभारी श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी (बी एम एस) के नेतृत्व में अ भा ख म संघ के कुशल नेतृत्व क्षमता से जनरल असिस्टेंट और महिला कर्मचारियों को महिला वेलफेयर कमेटी का बड़ा ओहदा ,, मिला ,,राजेश द्विवेदी

कोल उद्योग प्रभारी श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी (बी एम एस) के नेतृत्व में अ भा ख म संघ के कुशल नेतृत्व क्षमता से जनरल असिस्टेंट और महिला कर्मचारियों को महिला वेलफेयर कमेटी का बड़ा ओहदा ,, मिला ,,राजेश द्विवेदी

रिपोर्टर हुकुम सिंह उमरिया

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार , कोल उद्योग में कार्यरत मातृ शक्ति और जनरल मजदूर को जनरल असिस्टेंट के पद से नामित करने के लिए कोल उद्योग प्रभारी आदरणीय श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी के मार्ग दर्शन में अ भा ख म संघ के नेतृत्व में अनेक अनेक आंदोलन करने हेतु जोहिला क्षेत्र के सभी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के भाई कर्मचारी और बहन कर्मचारियों ने संयुक्त होकर क्षेत्र के प्रत्येक खदानो , के बाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्याल के समक्ष धरना प्रदर्शन करने बाद एस ई सी एल कंपनी सी एम डी ऑफिस बिलासपुर छत्तीस गढ़ में के मुख्य द्वार पर जाकर जोहिला क्षेत्र के सभी मुख्य पदाधिकारियों में भाईगण एवं बहन गण ने जाकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर धरना ,प्रदर्शन करने के बाद सी आई एल चेयरमैन और कोयला सचिव के साथ भारत सरकार के कोयला मंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपा गया था ,, यह आंदोलन केवल एक एरिया नहीं और न ही एक कंपनी में बल्कि संपूर्ण भारत के ,(सी आई एल) के अधिनस्त सभी कंपनियों में एक साथ आंदोलन किया गया था उन मांगो में दो मांगो में कर्मचारियों को सम्मान मिला जिसमें कोल उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के जनरल मजदूर पद को जनरल असिस्टेंट तथा मातृशक्ति अर्थात महिला कर्मचारियों के हितार्थ दिनांक 06/03/2025 को महिला वेलफेयर कमेटी का गठन करने का आदेश पत्र कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा निकाला गया है क्योंकि हमारे गार्जियन श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी जी अपेक्स जे सी सी बैठक में भी महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महिला उत्थान के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मांग उठाए थे और प्रबंधन को महिलाओं के प्रति आदेश पारित करवाने हेतु बाध्य कर दिए थे , जिसके लिए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र की ओर से सभी संबंधित कर्मचारियों को हार्दिक बधाई के साथ मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की गई। तथा लिखित विज्ञप्ति प्रेषित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमी शरण यादव एवं क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी के साथ संपूर्ण भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला परिवार अपने गार्जियन बतौर कोल उद्योग प्रभारी परम आदरणीय के लक्ष्मा रेड्डी जी एवं अ भा ख म संघ के कुशल नेतृत्व को सत सत नमन करते हुए कोटि कोटि स धन्यवाद ज्ञापित करता है तथा कोल उद्योग के कार्यरत सभी पुरुष और महिला कर्मचारी के आन मान शान के साथ साथ सभी अधिकारों को दिलाने हेतु भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सदैव तत्पर है और आगे रहेगा का विश्वास दिलाया गया तथा जोहिला क्षेत्र की सभी मातृ शक्तियों के सम्मान एवं अधिकारों को दिलाने के लिए एक परिवार का सदस्य मान कर संगठन कार्य करता है और करता रहेगा क्योंकि मातृशक्ति यह समझ चुकी हैं कि कौन स संगठन ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता है , आप समस्त राष्ट्र भक्त कर्मचारियों के प्रति संकल्पित भाव से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की मातृशक्ति संगठन और पुरुष भाइयों का संयुक्त प्रयास निरंतर जारी रहेगा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV