गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने किया जीतू पटवारी का भव्य ऐतिहासिक स्वागत
जेसीबी मशीन एवं फ्लॉवर गन लगाकर आसमान से की गई पुष्प वर्षा
![]()
![]()
![]()
![]()
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 3 दिवसीय अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा के दौरे पर है। पुष्पराजगढ़, अनूपपुर के बाद आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को कोतमा विधानसभा क्षेत्र आगमन हुआ जहां पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नेशनल हाईवे में जंगल चौकी, शुक्ला ढाबा के पास गाजे बाजे के साथ, जेसीबी मशीन और फ्लावर गन से पुष्पवर्षा की गई जिससे आसमान में चारों ओर फूल ही फूल नजर आने लगे। तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने जीतू पटवारी का माल्यार्पण भव्य तरीके से स्वागत व उनका अभिवादन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं महिला नेत्री रोजमेरी मसीह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव, मंगलदीन साहू, राजकुमार शुक्ला, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, सिरमनलाल केवट तथा अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें। स्वागत पश्चात जीतू पटवारी कोतमा मंगल भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक के लिए रवाना हो गए। मंगल भवन पहुंच उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों को संबोधित किया। इसके बाद मंगल भवन कोतमा से पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के निवास वार्ड क्रमांक 1 कोतमा के लिए रवाना हुए। पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के निवास पहुंच उन्होंने पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं उनके पिता रामावतार अग्रवाल से भी मुलाकात की और कुछ देर बैठ स्वल्पाहार लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शहडोल के लिए रवाना हो गए।