ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलवाया
अनूपपुर। थाना करनपठार पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग को दस्तयाब कर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्रमांक 293/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. में अपह्ता (काल्पनिक नाम) कुमारी शिवकुमारी देवी, उम्र 15 वर्ष, निवासी थाना करनपठार, जिला अनूपपुर की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सतत रूप से प्रयास किया जा रहा था
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वरकडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई खोजबीन के उपरांत नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा धारा 183 बी.एन.एस.ए. का कथन कराया गया। तत्पश्चात बाल कल्याण समिति अनूपपुर के निर्देशानुसार उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया
बालिका की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली और थाना करनपठार पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया
कार्यवाही में योगदान
निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वरकडे थाना प्रभारी करनपठार, मुनीन्द्र गवले, विनोद कुमार, शशि गोंड, विक्रम सिंह मरावी


















