अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन: 10 बच्चे सहित ड्राइवर घायल, 4 की हालत गंभीर
मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कूल वैन का टायर फटने से वाहन पलट गया। जिससे 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। वहीं 4 की हालत गंभीर है। जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
मामला जिले के ताला थाना क्षेत्र के पोड़ीखुर्द गांव का है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, एसपी चिल्ड्रन एकेडमी की वैन स्कूल के लिए रवाना ही हुई थी कि कुछ ही दूरी पर अचानक टायर फट गया।
जिसके कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह वो सड़क किनारे पलट गया। घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को वाहन से बाहर निकाल कर पास के अस्पताल भेजा।