अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चाचा-भतीजे की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो आरोपी पकड़ाए, SP ने टीआई को किया सस्पेंड

WhatsApp Group Join Now

चाचा-भतीजे की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो आरोपी पकड़ाए, SP ने टीआई को किया सस्पेंड

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया के भाई खां का पुरा गांव में दो दिन पहले बंटी भदौरिया और उसके भतीजे भोला भदौरिया की गोली मार हत्या कर दी गई। यह हत्या शराब की तस्करी के शक में हुई। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया था।आज पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपी पोरसा में आइस फेक्ट्री चलाता है, जो अवैध डीजल का काम भी करता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सिहोनिया थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया ।

 

चाचा-भतीजे की कार को घेरकर की थी फायरिंग

वारदात के दिन बंटी भदौरिया और भोला भदौरिया अपने साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी के शक में एक कार को पकड़ने गये थे। दोनों ही शराब ठेका का काम करते है। इसी बीच चाचा-भतीजे की कार को बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग कर दी। जिसमें बंटी और भोला की मौत हुई। इस मामले में पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज लगा।

जिसमें कार दिखाई दी। अन्य फुटेज देखे तो उसमें कार पोरसा की पता चली। पुलिस ने पोरसा की आइस फेक्ट्री से कार को बरामद किया। वहीं इसके संचालक वीरू उर्फ वीरपाल शुक्ला और उसके साथी गोविंद खटीक को पकड़ लिया। दोनों ने ही कार से फायरिंग कर हत्या की थी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment