अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

लावारिस शव की पहचान रोहित केवट के रूप में की गई

WhatsApp Group Join Now

लावारिस शव की पहचान रोहित केवट के रूप में की गई

राजनगर
13 अप्रैल को रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम से आगे पौरधार के जंगल के नाले में एक अधेड़ की नग्न अवस्था में तीन से चार दिन पुरानी शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़प्पा मच गया था जिसकी सूचना रामनगर थाने को दी गई इसके पश्चात थाना प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा अपने स्टाफ को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया वही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया एवं आसपास के क्षेत्र के गुमशुदा इंसान की भी तलाशी की गई इसके पश्चात उक्त व्यक्ति की पहचान रोहित केवट पिता हरिश्चंद्र केवट उम्र 42 वर्ष निवासी कोतमा के रूप में की गई
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को रोहित केवट राजनगर के सुभाष नगर निवासी विष्णु मिश्रा के यहां खाना बनाने आया था जहां 8 अप्रैल को सुबह उसकी तबीयत ठीक ना होने से भोर के तीन से चार बजे के बीच वह सुभाष नगर से चला गया था उस दिन से ही उसका पता नहीं चल पा रहा था जिसका पता चलने पर रामनगर पुलिस द्वारा उनके परिचितों को बुलाया गया जहां पर उनके भाइयों द्वारा हाथ में पहने कड़े एवं हाथ पर गोदा हुआ गोदने के आधार पर उसकी पहचान अपने भाई रोहित केवट के रूप में की गई रोहित केवट की हत्या कैसे हुई और वह वहां तक कैसे पहुंचा वह नग्न अवस्था में कैसे हुआ आदि कई अनसुलझे सवालों की खोज रामनगर पुलिस कर रही है वही रोहित केवट की पहचान होने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही सारे मामलों का खुलासा हो पाएगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment