लावारिस शव की पहचान रोहित केवट के रूप में की गई
राजनगर
13 अप्रैल को रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम से आगे पौरधार के जंगल के नाले में एक अधेड़ की नग्न अवस्था में तीन से चार दिन पुरानी शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़प्पा मच गया था जिसकी सूचना रामनगर थाने को दी गई इसके पश्चात थाना प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा अपने स्टाफ को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया वही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया एवं आसपास के क्षेत्र के गुमशुदा इंसान की भी तलाशी की गई इसके पश्चात उक्त व्यक्ति की पहचान रोहित केवट पिता हरिश्चंद्र केवट उम्र 42 वर्ष निवासी कोतमा के रूप में की गई
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को रोहित केवट राजनगर के सुभाष नगर निवासी विष्णु मिश्रा के यहां खाना बनाने आया था जहां 8 अप्रैल को सुबह उसकी तबीयत ठीक ना होने से भोर के तीन से चार बजे के बीच वह सुभाष नगर से चला गया था उस दिन से ही उसका पता नहीं चल पा रहा था जिसका पता चलने पर रामनगर पुलिस द्वारा उनके परिचितों को बुलाया गया जहां पर उनके भाइयों द्वारा हाथ में पहने कड़े एवं हाथ पर गोदा हुआ गोदने के आधार पर उसकी पहचान अपने भाई रोहित केवट के रूप में की गई रोहित केवट की हत्या कैसे हुई और वह वहां तक कैसे पहुंचा वह नग्न अवस्था में कैसे हुआ आदि कई अनसुलझे सवालों की खोज रामनगर पुलिस कर रही है वही रोहित केवट की पहचान होने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही सारे मामलों का खुलासा हो पाएगा।