---Advertisement---

हाथियों की पिकनिक पूरी- 15 हाथी अपने अपने कैंप रवाना

News Desk
By
On:

हाथियों की पिकनिक पूरी- 15 हाथी अपने अपने कैंप रवाना

विजय तिवारी
उमरिया – बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सात दिवसीय हाथी महोत्सव का समापन हो गया है । हाथी महोत्सव में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथियों की पिकनिक ताला रामा कैंप में हुई। हाथियों को एक साथ लाकर नहलाना चंदन लगाने के साथ मालिश और स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। सात दिवसीय पिकनिक में हाथियों से किसी प्रकार का काम ना लेकर भोजन और आराम करवाया गया। हाथियों के साथ उनके महावतों को भी पूरा आराम दिया गया। और महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण और खेलकूद ताला कैंप में हुआ।

शुक्रवार को हाथी महोत्सव के समापन में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सभी हाथियों को सुबह से नहलाने के साथ दिनचर्या शुरू हुई। नहलाने के बाद हाथियों को सजाया गया। तेल की मालिश की गई। उसके बाद रोटी, गुड, गन्ना,सेव, केला,नारियल और उनके मनपसंद व्यंजन खिलाएं गए। समापन अवसर पर मानपुर विधायक की विधायक सुश्री मीना सिंह सी एफ बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व गौरव चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर,पी के बर्मा, उमरिया डी एफ ओ विवेक सिंह, एस डी ओ मानपुर,बी एस उप्पल, बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर नितिन गुप्ता,एन टी सी ऐ के मेंबर चंद्रमोहन खरे, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, आरो ताला एवं पर्यटन प्रभारी पुष्पा सिंह एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्राधिकारी,विजय शंकर श्रीवास्तव, अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार,दीपक प्रजापति , स्वास्तिक जैन, राहुल किरार एवं अन्य कर्मचारियों तथा स्थानीय जन समुदाय के बीच संपन्न हुआ।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथियों के महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। हाथी महोत्सव में महावतों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता करवाने के साथ हाथियों को सजाने की भी प्रतियोगिता कराई गई। महावतों को पुरस्कृत भी किया गया। शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का समापन हुआ। सभी हाथी अपने-अपने कैंपों में अपनी ड्यूटी के लिए पहुंच कर गश्त रेस्क्यू और विभागीय कार्यों में जुट जाएंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 9 परिक्षेत्र में 15 हाथी कैंप है। हाथियो मे गौतम नर 77 वर्ष दिनांक 9 3 1978 को कान्हा टाइगर रिजर्व से लाया गया। अनारकली मादा 59 वर्ष हथिनी को 1978- 79 में सोनपुर मेला बिहार से लाया गया। श्याम नर 40 वर्ष जंगली हाथी है। इसे 21 सितंबर 2018 को सीधी के जंगल से रेस्क्यू कर बांधवगढ़ लाया गया। रामा नर 37 वर्ष-यह जंगली हाथी है। इसे 7 अप्रैल 2011 को अनूपपुर के जंगल से बांधवगढ़ रेस्क्यू कर लाया गया। सुंदरगंज नर 36 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ। लक्ष्मण नर 26 वर्ष 5 मई 2017 को सीधी के जंगल से बांधवगढ़ रेस्क्यू कर लाया गया।

अष्टम नर 21 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ। बांधवीय मादा 12 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ। सूर्या नर 11 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ । पूनम मादा ,10 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ । गणेश नर 8 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ। गायत्री मादा 2 वर्ष बांधवगढ़ में जन्म हुआ । भरत नर 10 वर्ष -जंगली हाथी है। इसे 2 मार्च 2024 को जय सिंह नगर के जंगल से बांधवगढ़ लाया गया। अनारकली का बच्चा 3 माह बांधवगढ़ में जन्म हुआ । पूनम का बच्चा 2 माह बांधवगढ़ में जन्म हुआ। अनारकली के 3 माह के बच्चे का नाम मुरली रखा गया है। मुरली नर हाथी बच्चा है। मुरली का जन्म बांधवगढ़ में 5 मई को हुआ था। पूनम के 2 माह के मादा हाथी बच्चे का नाम बरखा रखा गया है। इसका जन्म बांधवगढ़ में 10 जुलाई को हुआ था।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment