दो युवकों ने गोली मालकर की आत्महत्या: मुरैना में अलग-अलग जगह हुई घटना, CCTV में कैद वारदात
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुरैना (Morena) के दो अलग-अलग थानों से आत्महत्या (Suicide) करने का मामले सामने आया है। इन दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। इन घटनाओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र की वाटर वर्क्स कॉलोनी में रहने वाले सुजल खान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दूसरी घटना
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी पवन उर्फ सोनू उपाध्याय ने परी गार्डन के पास अवैध कट्टे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सोनू उपाध्याय की आत्महत्या की घटना परी गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बतादें कि, दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामले में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके बारे में पुलिस बातचीत कर रही है।