अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मुंदी थाने के अंतर्गत दैत फाटे के पास अजनाल नदी पर ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुंदी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में सुदामा उम्र 30 साल पिता सरदार निवासी भगवानपुरा पंजाबी थाना मुंदी और तुलसीराम उम्र 28 साल पिता रूपसिंग निवासी मोजवाड़ी थाना हरसुद की मौत हुई हैं। दोनों मृतक किसी काम से मुंदी आये थे। घर जाते वक्त ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV