अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोरबा SECL गेवरा खदान में कोयला चोरी के दौरान बड़ा हादसा, दो युवकों की मौत, एक घायल

WhatsApp Group Join Now

कोरबा SECL गेवरा खदान में कोयला चोरी के दौरान बड़ा हादसा, दो युवकों की मौत, एक घायल

कोरबा जिले के एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोयला चोरी के प्रयास में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक साहिल धनवार (19 वर्ष) बताया गया है। तीनों युवक कथित तौर पर कोयला चोरी करने के लिए खदान क्षेत्र में घुसे थे। खदान की मिट्टी धंसने से विशाल और धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर हरदी बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इधर, एसईसीएल बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी शनिष चन्द्र ने स्पष्ट किया कि यह दुर्घटना खनन क्षेत्र में नहीं हुई है और न ही एसईसीएल के किसी कर्मचारी को कोई नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यह घटना गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर स्थित एक पुराने कोयला डिपॉजिट के पास हुई, जो खदान की सतह से करीब 20 से 25 फीट ऊँचाई पर स्थित है।

कोयला चोरी की बढ़ती घटनाएं न केवल सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो रही हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment