ब्रेकिंग न्यूज सीधी से
अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
भंवरसेन घाट में डूबने से दो युवकों की मौत, एक को बचाया गया
जिले के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी खड्डी के भंवरसेन सोन नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को बचा लिया गया। दोनों मृतक युवक दोस्त थे और कुशमहर के निवासी थे। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें सीएचसी रामपुर नैकिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
घटना आज सोमवार की सुबह की बताई जा रही है और तीनों युवक भंवरसेन सोन नदी पर नहाने गए थे। इस दौरान दो युवक पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बरामद कर लिया। वहीं खड्डी चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को सीएचसी रामपुर नैकिन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दीपक द्विवेदी को बचा लिया गया था, लेकिन अमित पाण्डेय और विजय अग्निहोत्री की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
– अमित पाण्डेय, 25 वर्ष, पिता संजय पाण्डेय
– विजय अग्निहोत्री, 24 वर्ष, पिता बीरेंद्र अग्निहोत्री
उक्त खबर की जानकारी विनय पांडे मोहनी द्वारा दी गई है