अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे, मौके पर मिले बच्चों के कपड़े, रेस्क्यू जारी

तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे, मौके पर मिले बच्चों के कपड़े, रेस्क्यू जारी

जबलपुर। शहर के गोपाल बाग तालाब में बड़ा हादसा हो गया है। तालाब में नहाने गए चार छात्रों में से दो छात्र डूब गए। दो छात्र में से एक का शव बरामद कर लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल एक छात्र की तलाश जारी है।

दरअसल घटना ओमती थाना अंतर्गत गोपाल बाग की है। स्थानीय लोगों को कहना है बच्चे तालाब में नहाते हुए दिखे थे। चार छात्र तालाब में नहाने गए थे जिसमें से दो छात्र डूब गए और दो छात्र वापस घर लौटे है।

घर लौट रहे दो छात्रों ने लोगों को बताया कि दो लोग तालाब में डूब गए है। संभवतः हादसे के बाद घबराकर दो छात्र तालाब से लौट गए। तालाब के किनारे घाट पर बच्चों के कपड़े, जूते और पैसे मिले है। लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की।

दो छात्र पवन कोरी और वैभव कोरी हनुमानताल के रहने है। वैभव कोरी का शव मिल गया है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी देवेंद्र कुमार जोगेंद्र कोरी, मृतक के पिता और बीरू यादव ने दी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV