शराब पीकर रात में झगड़ रही थी दो बहनेंः पड़ोस की युवती Video बनाने लगी तो मार दिया चाकू
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो बहनों की लड़ाई का लुफ्त उठाता पड़ोसन को भारी पड़ पाया। दरअसल, देर रात शराब के नशे में दो बहनें आपस में झगड़ रही थीं। शोर सुनकर जब पड़ोसन बाहर आई और वीडियो बनाने लगी तब भन्नाई शराबिन ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं दांत भी तोड़ दिए। घायल महिला को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पंवासा क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय ममता पति पंकज ने बताया कि, मंगलवार रात पड़ोस में लड़ने झगड़ने की आवाजें आ रही थीं। वह बाहर निकली तब अंधेरा था। उसने मोबाइल की टॉर्च ऑन की। संयोग से वीडियो का बटन भी दब गया। यह देखते ही पड़ोसन आरती और डिंपल उस पर टूट पड़ीं। दोनों शराब के नशे में धूत थीं।