बाइक सहित नहर में गिरे दो लोग, एक की मौत
डबरा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के हरसी नहर में दर्दनाक हो गया है। बाइक सवार दो लोग बाइक सहित नहर में गिर गए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
दरअसल घटना डबरा क्षेत्र के चिटोली और खोर गांव के बीच शनिवार रविवार की दरमियानी रात की है। हरसी नहर में अनियंत्रण होकर बाइक सहित दो लोग गिर गए। नहर में पानी अधिक होने से राजेंद्र रावत निवासी खोर की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया।
दोनों बाइक सवार चिंटोली से खोर आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर से बैलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार घटनास्थल पर पहुंचे। बैलगड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।