करेंट लगने से दो लोगों की मौत, छत की ढलाई के लिए सरिया लगाने के दौरान आए चपेट में
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले मोहगांव थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। छत की ढलाई के लिए सरिया लगा रहे दो लोग करेंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गए। करेंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल मामला खैरी रैयत गांव का है, जहां शिवनाथ झरिया (20) और दालचंद झरिया (40) अपने एक रिश्तेदार के घर सेंटरिंग का काम कर रहे थे। सरिया बिछाने के काम में लगे एक मजदूर की सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे मजदूर करेंट की चपेट में आ गया। यह देख दूसरा मजदूर उसे बचाने गया तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया।
दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों शव का मोहगांव में पोस्टमॉर्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मृतक पौंडी झुरकी गांव, चौकी चाबी के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।