अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दो पंचायत सचिव निलंबितः मृत व्यक्तियों के नाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का मामला, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

दो पंचायत सचिव निलंबितः मृत व्यक्तियों के नाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का मामला, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई

ढीमरखेड़ा (कटनी)। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मृत व्यक्तियों के नाम पर योजनाओं का लाभ दिलाने मामले में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत गोपालपुर के तत्कालीन सचिव लखन लाल बागरी व ग्राम पंचायत अंतर्वेद के तत्कालीन सचिव वंशरूलहक को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा यजुवेंद्र कोरी को गोपालपुर पंचायत की शिकायत मिलने पर सचिव लखन लाल बागरी को 3 जून को मृतिका भूरी बाई को भवन निर्माण योजना अंतर्गत अपात्र होते हुए लाभ पहुंचाने के संबंध में बिंदुवार कारण बताओ पत्र जारी कर प्रतिउत्तर चाहा था।

किंतु उत्तर परीक्षण समाधानकारक नहीं पाया गया। सचिव बागरी का यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत होने के साथ पंचायत सेवा नियम 1998 के नियम तीन के तहत आचरण की श्रेणी में आता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment