कुत्ते का पैर और मुंह बांधकर बेरहमी से पीटा, नगर निगम के 2 कर्मचारी पर लगा बर्बरता का आरोप
भोपाल. राजधानी से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. जहां एक स्ट्रीट डॉग के पैर और मुंह बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. डॉग लवर ने मामले की शिकायत थाने में की है. आरोप है कि नगर निगम के 2 कर्मचारियों ने कुत्ते पर जुल्म जुल्म ढाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला पिपलानी थाना क्षेत्र की है. जहां एक कुत्ते के पैर बांध दिए. इतना ही नहीं उसके को मुंह भी बांध दिया, ताकि वो भौंक न सके. इसके बाद जमकर पीटा गया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. घटना 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब आया सामने आया है. हालांकि, इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आसपास पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.