अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दो जीप व एक कार की नीलामी 2 जुलाई को

WhatsApp Group Join Now

दो जीप व एक कार की नीलामी 2 जुलाई को

 

अनूपपुर 13 जून 2025/ कार्यालय कलेक्टर अनूपपुर में तीन वाहनों के नीलामी की सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार निष्प्रयोजित वाहन जहां पर जिस स्थिति में है की नीलामी 2 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे की जावेगी।

 

जारी नीलामी सूचना में बताया गया है कि कार जिसका वाहन पंजीयन क्रमांक एमपी 02 एव्ही 1178 व वाहन का पंजीयन वर्ष 2006 है इसका निर्धारित शासकीय ऑफसेट मूल्य 55 हजार 830 रुपये है। इसी तरह जीप वाहन जिसका वाहन पंजीयन क्रमांक एमपी 02 एव्ही 2155 व वाहन का पंजीयन वर्ष 2008 है इसका शासकीय निर्धारित ऑफसेट मूल्य 01 लाख 10 हजार रुपये है। इसी तरह एक अन्य जीप, जिसका वाहन पंजीयन क्रमांक एमपी 02 एव्ही 1239 व वाहन का पंजीयन वर्ष 2005 है, जिसका शासकीय निर्धारित ऑफसेट मूल्य 95 हजार रुपये है।

 

नीलामी की शर्तें, आवश्यक जानकारी आदि प्रभारी अधिकारी, नजारत शाखा कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर से प्राप्त की जा सकती है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment