अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनूपपुर के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में अज्ञात बोलेरो से क्रॉसिंग के दौरान मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो

WhatsApp Group Join Now

 

अनूपपुर के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में अज्ञात बोलेरो से क्रॉसिंग के दौरान मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो

व्यक्ति, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

अनूपपुर के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में सल्हारो गाँव के पास मोटर साईकिल फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 10-04-2025 को मध्यरात्रि में प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विमल सिंह एवं पायलेट दिनेश लाल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि रैतवार करंजिया जा रहे दो व्यक्ति अज्ञात बोलेरो से क्रॉसिंग के दौरान मोटर साईकिल से गिरकर घायल हो गए थे।

डायल-112/100 जवानों ने घायल प्रेमनारायण एवं श्याम सिंह दोनों निवासी रैतवार को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment