दो घरों में तोड़फोड़ कर कई किसानों के फसलों को आहार बनाता एक हाथी पहुंचा गोबरी से धनगवां के जंगल,रात भर में किया 15 से 17 कि,मीटर का किया सफर,तीनों हाथी मिले आपस में
अनूपपुर/06 अप्रैल/शशिधर अग्रवाल/एक दांत वाला नर हाथी शुक्रवार को गोबरी के जंगल में ठहरने बात देर शाम को गोबरी,जैतहरी के बंजारीटोला
अमगवां,गुवारी,चांदपुर,टकहुली,पटौरा गांव से होते हुए लगभग 15 से 17 किलोमीटर का सफर अपने कई वर्षों से आने-जाने वाले मार्ग के अनुसार ही तय कर शनिवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर अपने दो अन्य हाथी साथियों के साथ मिलकर जंगल में विश्राम कर रहा है इस हाथी द्वारा शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह के मध्य विचरण दौरान दो ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर तथा कई किसानों के खेत एवं बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया,देर रात तक हाथी के विचरण पर कई गांव के ग्रामीण गस्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ हाथी की निगरानी करते रहे
शुक्रवार की सुबह एक दांत वाला नर हाथी ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में दिन भर ठहरने बाद शाम होते ही जंगल से निकल कर गोबरी गांव में तिपान नदी के किनारे स्थित महावीर ढीमर,नत्थू भरिया,बद्री राठौर के खेतों में लगी,रखी फसलों को खाते हुए देर रात नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 4 बंजारी टोला में पहुंचकर कई घंटे तक विचरण करता रहा इस दौरान शिवनारायण पाठक के खेत में लगे गेहूं एवं अन्य की फसल को आहार बनाते हुए पानी वाले पाइप को तोडा तथा रामदीन चौधरी के घर की दीवार तोड़ने से घर के अंदर रखा में सामान तितर/बितर हो गया कई घंटे बाद यह हाथी खेरदाई मढिया से बेलिया गांव को जाने वाले डामर रोड़ पर चल कर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग के मध्य स्थित मिलन की कुटिया/ढाबा के पास से चुपचाप रेल्वेलाईन एवं मुख्य मार्ग को पार कर ढाबा के पीछे से मंगल के घर में तोड़फोड़ कर अमगवां में ढर्रा खदान से होते हुए गुवारी गांव के वार्ड क्रमांक 16 में मस्तराम राठौर के पक्के घर का दरवाजा तोड घर में रखें धान के कोढा को खाते हुए सीमेंट कंक्रीट मार्ग से गुवारी-अमगवां मुख्य मार्ग पर चलकर वार्ड नंबर 17 गुवारी के किरण राठौर,चरकू राठौर के खेत में लगे गेहूं एवं अन्य तरह की फसल को खाते हुए मोजर बेयर की बाउंड्री के पास से चांदपुर में दऊआ सिंह के घर के पास से जैतहरी-चांदपुर-महुदा मुख्य मार्ग को पार कर टकहुली पंचायत के गर्जनटोला से गांव के अंदरूनी कच्चे मार्ग पर चलता हुआ
देर रात ग्राम पंचायत क्योटार के पटौराटोला स्कूल के पास से रूपराय राठौर के बांडी में पहुंचकर केला-गन्ना को खाते हुए खेत पारकर कुसुमहाई के जंगल में शनिवार की सुबह पहुंचकर अपने दो अन्य हाथी साथियों के साथ जो कई दिनों से धनगवां के जंगल में ठहरे हुए हैं से जाकर मिल गया शनिवार की रात यह अकेला हाथी कुसुमहाई के झंडीटोला के पास विचरण करता हुआ रविवार की सुबह से तीनों हाथी कुसुमहाई गांव से लगे धनगवां के जंगल में विश्राम कर रहे हैं इस अकेले हाथी के देर शाम से पूरी रात में कई गांव में विचरण दौरान कई गांव के ग्रामीण वनविभाग के गस्ती दल जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां अजेन्द सिंह,थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला,परि,सहायको,वनरक्षकों सुरक्षाश्रमिकों,गोबरी के हाथी मित्र सदस्यों के साथ वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल इस हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखे हुए रहे जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी,रविवार की देर रात यह तीनों हाथी किस ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा तीनों हाथियों के देर रात विचरण करने की संभावित पर ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों को वनविभाग एवं ग्राम पंचायतो के द्वारा मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सचेत एवं सतर्क किया गया है तथा दिन तथा रात में अकेले जंगल महुआ एवं अन्य सामग्री हेतु जंगल नहीं जाने की हिदायत दी गई है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर